RS-CIT EXAM QUESTION/ANSWER PAPER 2024
- निम्न में से कौनसा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर(Application Software) नहीं है ?
- विंडोज 7 (Windows 7)
- पेजमेकर (PageMaker)
- नोटपैड (Notepad)
- फोटोशॉप (Photoshop)
- निम्नलिखित में से कौनसा , कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेर चलने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System )
- अनुप्रयोग साफ्टवेयर (Application Software)
- A और B
- उपरोक्त में से कोई भी नही (None of the above)
- एक आउटपुट डिवाइस (Output Device) का एक उदाहरण है :
- स्कैनर (Scanner)
- प्लोटर (plotter)
- टेप (Tap)
- सॉफ्टवेयर (Software)
- निम्न में से कौनसी कंप्यूटर सिस्टम कि एक सीमा (Limitation) है ?
- स्पीड (Speed)
- शुद्धता (Accuracy)
- परिश्रम (Diligence)
- बुध्दि का अभाव (Lack of Intelligence)
- निम्न में से कौनसा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर (System software) है ?
- विंडोज 7 (Windows 7)
- पेजमेकर (PageMaker)
- नोटपैड (Notepad)
- फोटोशॉप (Photoshop)
- “मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe computer)बहुत सस्ते (Cheap) है “, इस कथन का उतर निम्न विकल्पों में से चुने :
- सही (True)
- गलत (False)
- कौनसा कंप्यूटर वर्गीकरण (Classification) नही है ?
- मेनफ्रेम (Mainframe)
- मैक्सफ्रेम (Maxframe)
- मिनी (mini)
- नोटबुक (Notebook)
- सबसे तेज (Fast) कंप्यूटर कौनसा है ?
- मेनफ्रेम (Mainframe)
- माइक्रो कंप्यूटर (Micro computer)
- वर्कस्टेशन (Workstation)
- सुपर कंप्यूटर (Super computer)
- डेजी व्हील (Daisy Wheel Printer ) का एक प्रकार है :
- मैट्रिक्स प्रिंटर (Matrix Printer)
- इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact printer)
- लेजर प्रिंटर (Laser printer )
- मैनुअल (Manual)
- निम्न में से कौनसी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश (Refresh) होती है ?
- स्टेटिक रैम (Static RAM)
- डायनामिक रैम (Dynamic RAM)
- ईपीरोम (EPROM)
- रोम (ROM)
- रैम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहित करने के लिए कौनसी Memory का उपयोग किया जाता है ?
- कैश मेमोरी (Cache Memory)
- मेन मेमोरी (Main Memory)
- रजिस्टर (Register)
- रोम (ROM)
- एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस (Optical Input Device) जो कागज पर पेन्सिल द्वारा लिखी जानकारी स्कैन (Scan) और पढ़ता (Read) है ?
- ओ. एम. आर. (OMR)
- पंच कार्ड रीडर (Punch Card Reader)
- चुंबकीय टेप (Magnetic Tap)
- ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner)
- निम्न में से कौनसी मेमोरी अस्थिर (Volatile) प्रकृति कि है ?
- रैम (RAM)
- रोम (ROM)
- प्रोम (PROM)
- ईपीरोम (EPROM)
- कंप्यूटर के साथ संयोजन (Conjunction) में प्रयुक्त कौनसा प्रिंटर टोनर (Dry Ink powder) का उपयोग करता है ?
- डेजी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)
- लाइन प्रिंटर (Line Printer)
- लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
- थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)
- आपके कंप्यूटर के कॉन्फीगरेशन से क्या मतलब है ?
- प्रोसेसर विनिर्देश (CPU Specification)
- मेमोरी (RAM) क्षमता
- हार्ड डिस्क (HDD) Specification
- उपयुक्त सभी
- डीपीआई (DPI) का foLrZr रूप (Complete Form) है ?
- डॉट प्रति इंच (Dost Per Inches)
- डॉट प्रति वर्ग इंच (Dost Per Square Inches)
- प्रति यूनिट समय मुद्रित डॉट्स (Dost Printed per unit time)
- उपयुक्त सभी (All of the above)
- असत्य कथन (False Statement) को पहचाने : पुर्नस्थापित (Restore) करें
- आप रीसायकल बिन (Recycle Bin) में हटाई गई फाइलो को पा (Retrieve) सकते है
- यदि आपको कभी जरूरत है तो रीसायकल बिन से किसी भी फाइल को पुर्नस्थापित (Re-Store) कर सकते है
- आप रीसायकल बिन में फाइले भेजकर डिस्क कि रिक्त स्थान (Free Space) बढ़ा सकते है
- आप Right क्लिक कर सकते और “Empty Recycle Bin” को चुन कर एक बार में रीसायकल बिन को साफ (Clean) कर सकते है
- निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System ) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface) का एक उदाहरण नही है ?
- विंडोज 1 (Windows 8.1)
- मैक ओएस (Mac-OS)
- लिनक्स (Linux)
- यूनिक्स (Unix)
- निम्न में से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) नही है ?
- विंडोज एक्सपी (Windows XP)
- वीएलसी मिडिया प्लेयर (VLC Miedia Player)
- एडोब रीडर (Adobe Reader)
- फोटोशॉप (Photoshop)
- टस्कबार (Taskbar) का एक छोटा सा हिस्सा जिसमे पर्ष्ठभूमि (Background) में चलने वाले एप्लीकेशन (Application) के आइकन (Icon) है और उस पर दिनांक और समय प्रदर्शित (Display) किया गया है :
- स्टार्ट बटन (Start Button)
- fDod लॉन्च (Quick launch)
- टास्क बार (Task Bar)
- सिस्टम ट्रे (System Tray)
- निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग (Multi-Tasking) को वास्तव (Actually) में लागू नही करता है ?
- विंडोज 98 (Windows 98)
- विंडोज एनटी (Windows NT)
- विंडोज एक्सपी (Windows XP)
- एमएस डॉस (MS DOS)
- निम्न में से कौन से विंडोज (Windows) में प्रांरभ बटन (Start Button) नही है :
- विंडोज विस्टा (Windows Vista)
- विंडोज 10 (Windows 10)
- विंडोज 8 (Windows 8)
- ऊपर से कोई नही (None of the above)
- निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नही है ?
- डॉस (DOS)
- लिनक्स (Linux)
- विंडोज (Windows)
- ओरेकल (ORACLE)
- एक ………… उस डिस्क पर नामित स्थान (Named Location) है जहा फाइलो को संग्रहित (Stored) किया जाता है :
- फोल्डर (Folder )
- पोड (POD)
- संस्करण ( Version)
- फाइल समूह (File Group)
- विंडोज (Windows) में, स्टार्ट बटन (Start Button) का उपयोग इसके लिए किया जा सकता है :
- एप्लीकेशन लॉन्च करना (Application Launching)
- डिवाइस सेटिंग्स (Device setting)
- सिस्टम को बंद करना (System)
- उपरोक्त सभी (All of the above)
- जब भी आप एक स्थान से दुसरे स्थान पर एक डायरेक्टरी (Directory) ले जाते है :
- निर्देशिका (Directory) के अन्दर कि सभी फाइलो को स्थानांतरित (Transfer) किया जाता है
- उस निर्देशिका (Directory) के अन्दर सभी उपनिर्देशिका (Sub-Directory) चले गए है
- निर्देशिका (Directory) को स्थानांतरित (Transfer) किया जाता है स्रोत फाइल (Source File) को नही
- ए और बी दोनों (Both A and B)
- इंटरनेट (Internet) का मुख्य उपयोग है :
- संचार (Communication)
- f’k{kk (Education)\
- वितीय लेनदेन (Financial Transaction)
- उपरोक्त सभी (All of the above)
- एक उपयोगकर्ता को इंटरनेट (Internet)तक पहुँचाने से पहले, निम्न में से कौनसा आवश्यक है :
- इंटरनेट सेवा (Internet Service)
- मॉडेम (Mdem)
- वेब ब्राउजर
- उपरोक्त सभी (All of the above)
- ISP का पूर्ण रूप है :
- इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider)
- इंट्रानेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider)
- इंनफार्मेशन सर्विस प्रोवाइडर (Information Service Provider)
- इनमे से कोई भी नही (None of the above)
- एक वेब ब्राउजर (Web Browser) क्या है :
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
- A और B
- उपरोक्त में से कोई भी नही (None of the above)
- मोडेम का पूर्ण रूप क्या है :
- मॉडयुलेटर – डिमॉडयुलेटर (Modulator – Demodulator)
- मॉडर्न इंजीनियरिंग मोड़ (Modern Engineering)
- A और B
- उपरोक्त में से कोई नही (None of the Above)
- URL का पूर्ण रूप है ?
- यूनिफ़ोर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)
- युनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locatar)
- Aऔर B
- उपरोक्त में से कोई भी नही (None of the above)
- WWW का पूर्ण रूप है ?
- वर्ल्ड विजडम वेब (World Wisdom Web)
- वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)
- वर्ल्ड वेब ऑफ़ विज्डम (World Web of Wisdom)
- वाइड वेब ऑफ़ वर्ल्ड (Wide Web of World )
- इनमे से कौनसा एक ई-मेल (E-mail) क्लाइंट (Client) है ?
- जी –मेल (Gmail)
- मिन्त्रा (Myntra)
- राउटर (Router)
- टॉप लेवल डोमेन (Top Level Domain)
- निम्न में से सर्च इंजन (Search Engine )का उदाहरण है ?
- पेटीएम (PayTM)
- गूगल (Google)
- फ्लिपकार्ट (Flipkart)
- ऊपर से कोई नही (None of the Above)
- DNS का पूर्ण रूप है ?
- डोमेन नेम सिस्टम ( Domain Name System )
- डिजिटल नंबर सिस्टम (Digital Number System)
- Aऔर B
- ऊपर से कोई नही (None of the Above)
- PMJDY (प्रधानमंत्री जनधन योजना ) खाते को खोलने के लिए कितनी न्यूनतम राशि आवश्यक है
- 10,000 रुपये
- 5000 रुपये
- 1000 रुपये
- शून्य शेष राशि
- निम्न में से कौनसा ऑनलाइन बैंकिंग का एक फायदा नही है
- समय बचत
- लागत बचत
- उपरोक्त करने के लिए एक इंटरनेट कनेक्शन कि आवश्यकत
- खाते कि सुरक्षा
- निम्न में से कौनसा क्रेडिट (Credit Card) की एक विशेषता नही है ?
- बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना
- भुगतान कि एक इलेक्ट्रोनिक (Electronic) फॉर्म
- पहले ख़रीदे, बाद में भुगतान करे
- ख़रीदे और एक साथ भुगतान करे
- OTP का पूरा रूप क्या है ?
- वन द फ़ोन (One the Phone)
- वन टाइम पासवर्ड (One Time Password)
- आउट टू प्रक्टिस (Out to Practice)
- वन टाइम प्रोग्रामेबल (One Time Programmable)
- UPI का पूरा नाम क्या है ?
- युनिवर्सल पेमेंट इंटरफेस (Universal PaymentInterface)
- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (Unified Payment Interface)
- अल्ट्रा पेमेंट इनपुट (Ultra Payment Input)
- अनस्ट्रक्चरड पेमेंट इनवॉइस (Ultructured Payment Invoice)
- यूपीआई (UPI-युनिफइड पेमेंट इंटरफेस ) में पुश (Push) टेक्नोलॉजी का उपयोग कब किया जाता है ?
- पैसे भेजने के लिए
- भुगतान प्राप्त करने के लिए
- केवल A
- दोनों A और B
- SBI Buddy क्या है ?
- एक खेल (Game)
- मोबाईल वॉलेट एप्लीकेशन (Mobile Wallet Application)
- बैंक खाता (Bank Account)
- उपरोक्त में से कोई नही (None of tha above)
- निम्न में से कौनसा मोबाईल वॉलेट का उदाहरण नही है ?
- SBI Buddy
- BHIM
- payTM
- क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
- रुपे (Rupay) डेबिट कार्ड (Debit Card) क्या है ?
- घरेलू डेबिट कार्ड (Debit Card)
- भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्ड
- सभी ATM और POS मशीनो पर स्वीकृत
- उपरोक्त सभी (All of the above)
- निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े है ?
- एक लाख रूपये कि दुर्घटना बिमा कवर
- 30,000/ – रूपये का जीवन बिमा कवर
- 5000/ – तक कि ओवरड्राफ्ट (Overdraft) सुविधा
- उपरोक्त सभी (All of the above)
- इनमे से कौनसा एक ई-कॉमर्स (E-Commerce)वेबसाइट का उदाहरण है
- ट्विटर (Twitter)
- फेसबुक (Facebook)
- फ्लिप्कार्ट (Flipkart)
- टाइम ऑफ़ इंडिया (Time of India)
- कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल कि जाने वाली वेबसैट्स (Websaites) किसी श्रेणी में आती है
- मनोरंजन साइट्स (Entertainment Sites)
- सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites)
- सर्च इंजन (Search Engines)
- ई-कॉमर्स साइट्स (E-Commerce Sites)