RS-CIT EXAM QUESTION/ANSWER PAPER 2024

  RS-CIT EXAM QUESTION/ANSWER PAPER 2024

  1. निम्न में से कौनसा एक एप्लीकेशन  सॉफ्टवेयर(Application Software) नहीं है ?
  • विंडोज 7 (Windows 7)
  • पेजमेकर (PageMaker)
  • नोटपैड (Notepad)
  • फोटोशॉप (Photoshop)
  1. निम्नलिखित में से कौनसा , कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेर चलने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System )
  • अनुप्रयोग साफ्टवेयर (Application Software)
  • A और B
  • उपरोक्त में से कोई भी नही (None of the above)
  1. एक आउटपुट डिवाइस (Output Device) का एक उदाहरण है :
  • स्कैनर (Scanner)
  • प्लोटर (plotter)
  • टेप (Tap)
  • सॉफ्टवेयर (Software)
  1. निम्न में से कौनसी कंप्यूटर सिस्टम कि एक सीमा (Limitation) है ?
  • स्पीड (Speed)
  • शुद्धता (Accuracy)
  • परिश्रम (Diligence)
  • बुध्दि का अभाव (Lack of Intelligence)
  1. निम्न में से कौनसा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर (System software) है ?
  • विंडोज 7 (Windows 7)
  • पेजमेकर (PageMaker)
  • नोटपैड (Notepad)
  • फोटोशॉप (Photoshop)
  1. “मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe computer)बहुत सस्ते (Cheap) है “, इस कथन का उतर निम्न विकल्पों में से चुने :
  • सही (True)
  • गलत (False)
  1. कौनसा कंप्यूटर वर्गीकरण (Classification) नही है ?
  • मेनफ्रेम (Mainframe)
  • मैक्सफ्रेम (Maxframe)
  • मिनी (mini)
  • नोटबुक (Notebook)
  1. सबसे तेज (Fast) कंप्यूटर कौनसा है ?
  • मेनफ्रेम (Mainframe)
  • माइक्रो कंप्यूटर (Micro computer)
  • वर्कस्टेशन (Workstation)
  • सुपर कंप्यूटर (Super computer)
  1. डेजी व्हील (Daisy Wheel Printer ) का एक प्रकार है :
  • मैट्रिक्स प्रिंटर (Matrix Printer)
  • इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact printer)
  • लेजर प्रिंटर (Laser printer )
  • मैनुअल (Manual)
  1. निम्न में से कौनसी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश (Refresh) होती है ?
  • स्टेटिक रैम (Static RAM)
  • डायनामिक रैम (Dynamic RAM)
  • ईपीरोम (EPROM)
  • रोम (ROM)
  1. रैम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहित करने के लिए कौनसी Memory का उपयोग किया जाता है ?
  • कैश मेमोरी (Cache Memory)
  • मेन मेमोरी (Main Memory)
  • रजिस्टर (Register)
  • रोम (ROM)
  1. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस (Optical Input Device) जो कागज पर पेन्सिल द्वारा लिखी जानकारी स्कैन (Scan) और पढ़ता (Read) है ?
  • ओ. एम. आर. (OMR)
  • पंच कार्ड रीडर (Punch Card Reader)
  • चुंबकीय टेप (Magnetic Tap)
  • ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner)
  1. निम्न में से कौनसी मेमोरी अस्थिर (Volatile) प्रकृति कि है ?
  • रैम (RAM)
  • रोम (ROM)
  • प्रोम (PROM)
  • ईपीरोम (EPROM)
  1. कंप्यूटर के साथ संयोजन (Conjunction) में प्रयुक्त कौनसा प्रिंटर टोनर (Dry Ink powder) का उपयोग करता है ?
  • डेजी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)
  • लाइन प्रिंटर (Line Printer)
  • लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
  • थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)
  1. आपके कंप्यूटर के कॉन्फीगरेशन से क्या मतलब है ?
  • प्रोसेसर विनिर्देश (CPU Specification)
  • मेमोरी (RAM) क्षमता
  • हार्ड डिस्क (HDD) Specification
  • उपयुक्त सभी
  1. डीपीआई (DPI) का foLrZr रूप (Complete Form) है ?
  • डॉट प्रति इंच (Dost Per Inches)
  • डॉट प्रति वर्ग इंच (Dost Per Square Inches)
  • प्रति यूनिट समय मुद्रित डॉट्स (Dost Printed per unit time)
  • उपयुक्त सभी (All of the above)
  1. असत्य कथन (False Statement) को पहचाने : पुर्नस्थापित (Restore) करें
  • आप रीसायकल बिन (Recycle Bin) में हटाई गई फाइलो को पा (Retrieve) सकते है
  • यदि आपको कभी जरूरत है तो रीसायकल बिन से किसी भी फाइल को पुर्नस्थापित (Re-Store) कर सकते है
  • आप रीसायकल बिन में फाइले भेजकर डिस्क कि रिक्त स्थान (Free Space) बढ़ा सकते है
  • आप Right क्लिक कर सकते और “Empty Recycle Bin” को चुन कर एक बार में रीसायकल बिन को साफ (Clean) कर सकते है
  1. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System ) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface) का एक उदाहरण नही है ?
  • विंडोज 1 (Windows 8.1)
  • मैक ओएस (Mac-OS)
  • लिनक्स (Linux)
  • यूनिक्स (Unix)
  1. निम्न में से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) नही है ?
  • विंडोज एक्सपी (Windows XP)
  • वीएलसी मिडिया प्लेयर (VLC Miedia Player)
  • एडोब रीडर (Adobe Reader)
  • फोटोशॉप (Photoshop)
  1. टस्कबार (Taskbar) का एक छोटा सा हिस्सा जिसमे पर्ष्ठभूमि (Background) में चलने वाले एप्लीकेशन (Application) के आइकन (Icon) है और उस पर दिनांक और समय प्रदर्शित (Display) किया गया है :
  • स्टार्ट बटन (Start Button)
  • fDod लॉन्च (Quick launch)
  • टास्क बार (Task Bar)
  • सिस्टम ट्रे (System Tray)
  1. निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग (Multi-Tasking) को वास्तव (Actually) में लागू नही करता है ?
  • विंडोज 98 (Windows 98)
  • विंडोज एनटी (Windows NT)
  • विंडोज एक्सपी (Windows XP)
  • एमएस डॉस (MS DOS)
  1. निम्न में से कौन से विंडोज (Windows) में प्रांरभ बटन (Start Button) नही है :
  • विंडोज विस्टा (Windows Vista)
  • विंडोज 10 (Windows 10)
  • विंडोज 8 (Windows 8)
  • ऊपर से कोई नही (None of the above)
  1. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नही है ?
  • डॉस (DOS)
  • लिनक्स (Linux)
  • विंडोज (Windows)
  • ओरेकल (ORACLE)
  1. एक ………… उस डिस्क पर नामित स्थान (Named Location) है जहा फाइलो को संग्रहित (Stored) किया जाता है :
  • फोल्डर (Folder )
  • पोड (POD)
  • संस्करण ( Version)
  • फाइल समूह (File Group)
  1. विंडोज (Windows) में, स्टार्ट बटन (Start Button) का उपयोग इसके लिए किया जा सकता है :
  • एप्लीकेशन लॉन्च करना (Application Launching)
  • डिवाइस सेटिंग्स (Device setting)
  • सिस्टम को बंद करना (System)
  • उपरोक्त सभी (All of the above)
  1. जब भी आप एक स्थान से दुसरे स्थान पर एक डायरेक्टरी (Directory) ले जाते है :
  • निर्देशिका (Directory) के अन्दर कि सभी फाइलो को स्थानांतरित (Transfer) किया जाता है
  • उस निर्देशिका (Directory) के अन्दर सभी उपनिर्देशिका (Sub-Directory) चले गए है
  • निर्देशिका (Directory) को स्थानांतरित (Transfer) किया जाता है स्रोत फाइल (Source File) को नही
  • ए और बी दोनों (Both A and B)
  1. इंटरनेट (Internet) का मुख्य उपयोग है :
  • संचार (Communication)
  • f’k{kk (Education)\
  • वितीय लेनदेन (Financial Transaction)
  • उपरोक्त सभी (All of the above)
  1. एक उपयोगकर्ता को इंटरनेट (Internet)तक पहुँचाने से पहले, निम्न में से कौनसा आवश्यक है :
  • इंटरनेट सेवा (Internet Service)
  • मॉडेम (Mdem)
  • वेब ब्राउजर
  • उपरोक्त सभी (All of the above)
  1. ISP का पूर्ण रूप है :
  • इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider)
  • इंट्रानेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider)
  • इंनफार्मेशन सर्विस प्रोवाइडर (Information Service Provider)
  • इनमे से कोई भी नही (None of the above)
  1. एक वेब ब्राउजर (Web Browser) क्या है :
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
  • A और B
  • उपरोक्त में से कोई भी नही (None of the above)
  1. मोडेम का पूर्ण रूप क्या है :
  • मॉडयुलेटर – डिमॉडयुलेटर (Modulator – Demodulator)
  • मॉडर्न इंजीनियरिंग मोड़ (Modern Engineering)
  • A और B
  • उपरोक्त में से कोई नही (None of the Above)
  1. URL का पूर्ण रूप है ?
  • यूनिफ़ोर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)
  • युनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locatar)
  • Aऔर B
  • उपरोक्त में से कोई भी नही (None of the above)
  1. WWW का पूर्ण रूप है ?
  • वर्ल्ड विजडम वेब (World Wisdom Web)
  • वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)
  • वर्ल्ड वेब ऑफ़ विज्डम (World Web of Wisdom)
  • वाइड वेब ऑफ़ वर्ल्ड (Wide Web of World )
  1. इनमे से कौनसा एक ई-मेल (E-mail) क्लाइंट (Client) है ?
  • जी –मेल (Gmail)
  • मिन्त्रा (Myntra)
  • राउटर (Router)
  • टॉप लेवल डोमेन (Top Level Domain)
  1. निम्न में से सर्च इंजन (Search Engine )का उदाहरण है ?
  • पेटीएम (PayTM)
  • गूगल (Google)
  • फ्लिपकार्ट (Flipkart)
  • ऊपर से कोई नही (None of the Above)
  1. DNS का पूर्ण रूप है ?
  • डोमेन नेम सिस्टम ( Domain Name System )
  • डिजिटल नंबर सिस्टम (Digital Number System)
  • Aऔर B
  • ऊपर से कोई नही (None of the Above)
  1. PMJDY (प्रधानमंत्री जनधन योजना ) खाते को खोलने के लिए कितनी न्यूनतम राशि आवश्यक है
  • 10,000 रुपये
  • 5000 रुपये
  • 1000 रुपये
  • शून्य शेष राशि
  1. निम्न में से कौनसा ऑनलाइन बैंकिंग का एक फायदा नही है
  • समय बचत
  • लागत बचत
  • उपरोक्त करने के लिए एक इंटरनेट कनेक्शन कि आवश्यकत
  • खाते कि सुरक्षा
  1. निम्न में से कौनसा क्रेडिट (Credit Card) की एक विशेषता नही है ?
  • बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना
  • भुगतान कि एक इलेक्ट्रोनिक (Electronic) फॉर्म
  • पहले ख़रीदे, बाद में भुगतान करे
  • ख़रीदे और एक साथ भुगतान करे
  1. OTP का पूरा रूप क्या है ?
  • वन द फ़ोन (One the Phone)
  • वन टाइम पासवर्ड (One Time Password)
  • आउट टू प्रक्टिस (Out to Practice)
  • वन टाइम प्रोग्रामेबल (One Time Programmable)
  1. UPI का पूरा नाम क्या है ?
  • युनिवर्सल पेमेंट इंटरफेस (Universal PaymentInterface)
  • यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (Unified Payment Interface)
  • अल्ट्रा पेमेंट इनपुट (Ultra Payment Input)
  • अनस्ट्रक्चरड पेमेंट इनवॉइस (Ultructured Payment Invoice)
  1. यूपीआई (UPI-युनिफइड पेमेंट इंटरफेस ) में पुश (Push) टेक्नोलॉजी का उपयोग कब किया जाता है ?
  • पैसे भेजने के लिए
  • भुगतान प्राप्त करने के लिए
  • केवल A
  • दोनों A और B
  1. SBI Buddy क्या है ?
  • एक खेल (Game)
  • मोबाईल वॉलेट एप्लीकेशन (Mobile Wallet Application)
  • बैंक खाता (Bank Account)
  • उपरोक्त में से कोई नही (None of tha above)
  1. निम्न में से कौनसा मोबाईल वॉलेट का उदाहरण नही है ?
  • SBI Buddy
  • BHIM
  • payTM
  • क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
  1. रुपे (Rupay) डेबिट कार्ड (Debit Card) क्या है ?
  • घरेलू डेबिट कार्ड (Debit Card)
  • भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्ड
  • सभी ATM और POS मशीनो पर स्वीकृत
  • उपरोक्त सभी (All of the above)
  1. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े है ?
  • एक लाख रूपये कि दुर्घटना बिमा कवर
  • 30,000/ – रूपये का जीवन बिमा कवर
  • 5000/ – तक कि ओवरड्राफ्ट (Overdraft) सुविधा
  • उपरोक्त सभी (All of the above)
  1. इनमे से कौनसा एक ई-कॉमर्स (E-Commerce)वेबसाइट का उदाहरण है
  • ट्विटर (Twitter)
  • फेसबुक (Facebook)
  •  फ्लिप्कार्ट (Flipkart)
  • टाइम ऑफ़ इंडिया (Time of India)
  1. कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल कि जाने वाली वेबसैट्स (Websaites) किसी श्रेणी में आती है
  • मनोरंजन साइट्स (Entertainment Sites)
  • सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites)
  • सर्च इंजन (Search Engines)
  • ई-कॉमर्स साइट्स (E-Commerce Sites)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top